UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस और डीडीयू आरपीएफ ने कार्यवाही करते हुए 9 लाख रुपये मूल्य के शराब बरामद किया है। एक तस्कर को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही।
चंदौली के रास्ते ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी जारी है। उधर चंदौली पुलिस और डीडीयू आरपीएफ के जवान, तस्करों के मनसूबों को लगातार नाकाम करते दिख रहें। ताजा मामला गंज ख्वाजा स्टेशन के आउटर से है जहां अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब को मालवाहक ट्रेन के जरिये बिहार राज्य ले जाने का प्लान था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब 9 लाख रुपये बताया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: युवक पर अचानक चढ़ गया ट्रैक्टर।
Chandauli news: मजदूर और बालक की डूबने से मौत।
शराब तस्करी के विरुद्ध जॉइंट ऑपरेशन
दरसअल, चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभारी अंकुश लगाये जाने के साथ मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। उधर चलती ट्रेनों में चेन पुलिंग कर शराब तस्करी के मामले में डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन छेड़ रखा है। अभियान के क्रम में जॉइंट टीम को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर, न्यू गंज ख्वाजा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में चेन पुलिंग कर शराब लादकर बिहार जाने की फिराक में है।
पुलिस और आरपीएफ ने लिया एक्शन
उक्त सूचना के आधार पर जिले की अलीनगर पुलिस, आरपीएफ और सीआइबी की संयुक्त टीम एक्टिव हुई और मुगलसराय से न्यू गंज ख्वाजा स्टेशन की ओर आ रही मालवाहक ट्रेन के आउटर से एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिराफ्तार तस्कर, बोरे में भरी हुई शराब को ट्रेन में लादने की कौशश कर रहा था।
पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रमोद चौधरी है, जो कि औरंगाबाद, बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से कुल 610.56 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब, 1 मोबाइल और 235 रुपये बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ़्तार अभियुक्त ने बताया कि वह मालवाहक गाड़ी में शराब लादकर बिहार ले जाने वाला था। इससे पहले उसने 9 जून को भी स्थानीय मजदूर की सहायता से ट्रेन में शराब लादने का प्रयास किया था। पर पुलिस के आ जाने पर दोनों फरार हो गए थे। पर आज वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।