UPDATE CHANDAULI NEWS: अलीनगर थाने के समीप कट्टे के बट से हमला कर डेयरी संचालक से लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में बदमाशों के हौसले बुलंद है। इतना बुलंद की बदमाश, दिन-दहाड़े थाने के समीप ही वारदातों को अंजाम दे रहें। ताजा मामला जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र से है जहां हौसला बुलंद बदमाशों ने थाने से चंद दूरी पर कट्टे की बट से एक डेयरी संचालक को घायल कर दिया। मामले में करीब 2 लाख रुपये लूट की बात भी सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस, पीड़ित डेयरी संचालक का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पुलिस और RPF की बड़ी कार्यवाही।
Chandauli news: युवक पर अचानक चढ़ गया ट्रैक्टर।
डेयरी संचालक व पत्रकार पर हमला
जानकारी के अनुसार डेयरी संचालक व पत्रकार अनिल, शुक्रवार को बैंक से पैसा निकालकर लौट रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलीनगर थाने से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो लोगों ने अनिल को रोक लिया। इस दौरान किसी बात को लेकर बुलेट सवार और अनिल के बीच कहासुनी हो गयी।
आरोप है कि बाइक सवार लोगों ने अचानक कट्टे के बट से अनिल पर प्रहार कर दिया और अनिल के पास मौजूद 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। हालांकि, हमले की कारणों का अभी पता नही चला है।
हमले से अनिल हुआ लहूलुहान
कट्टे के बट से हमला किये जाने के कारण अनिल लहूलुहान हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल अनिल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ ने पीड़ित से बातचीत की और उसका बयान दर्ज किया। मामले में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के जरिये बदमाशों की पहचान करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।