UPDATE CHANDAULI NEWS: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मजदूर समेत एक बालक की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस जांच में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली अंतर्गत दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल दो लोगों की मौत हो गयी। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में जहां एक मजदूर का शव कुएं में उतराया हुआ मिला तो वहीं सककडीहा थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान पानी मे डूबने से एक बालक की मौत हो गयी। दोनों ही मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 15 लाख रुपये लेकर घूम रहा था युवक।
Chandauli news: जहरीले मशरूम खाने से 7 बच्चे बीमार।
कुएं में उतराया मिला मजदूर का शव
चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत मवई खुर्द में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब सोमवार की शाम एक युवक का शव कुएं में उतराया हुआ मिला। मृतक की शिनाख्त मवई खुर्द गांव निवासी 32 वर्षीय रामविलास चौहान के रूप में हुई। वह मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात रामविलास कुएं की चबूतरे पर सोया था। सुबह होते ही वह अचानक लापता हो गया। जिसके बाद लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी ढूंढने के बाद भी रामविलास नहीं मिला। इस दौरान शाम को एक व्यक्ति ने कुए में झांका तो उनमें रामविलास का शव उतराया हुआ मिला।
सोते वक्त गिरने का आशंका
मामले में आशंका जताई जा रही है कि वह सोते समय कुएं में गिर गया होगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में अलीनगर द्वारा बताया गया कि कुएं में युवक का शव मिला है। शव को पीएम के लिए भेज घटना की जांच सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
तालाब में डूबने से बालक की मौत
चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र में सोमवार को तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तेनुवट गांव निवासी जितेंद्र राम का 10 वर्षीय बेटा नरेंद्र, गांव के अन्य बच्चों के साथ चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वरनाथ तालाब में नहा रहा था।
गहरे पानी में डूबा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नरेंद्र, नहाते-नहाते गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। नरेंद्र के साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन सहित अन्य लोगों ने किसी तरह से बालक को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।