UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने एक युवक के पास से 15.92 लाख रुपया बरामद किया है। पुलिस व आयकर विभाग जांच में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में एक युवक बैग में लाखों रुपया लेकर घूमता पाया गया। ये खुलासा तब हुआ जब मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने युवक को संदिग्ध देख उसकी तलाशी ली। पूछताछ में युवक, रुपयों से संबंधित कोई भी कागजात नही दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की साथ ही आयकर विभाग को सूचना दिया। फिलहाल आयकर विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमे ग्रामीण।
Chandauli news: गोबर में उगे जहरीले मशरूम की बनाई सब्जी।
युवक के पास से 15.92 लाख कैश बरामद
दरसअल, एसपी आदित्य लाग्हें के निर्देशन में चंदौली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुग़लसराय कोतवाली पुलिस रविवार की देर रात गस्त करने सहीत चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वीआईपी गेट के पास एक संदिग्ध युवक को हाथों में काला बैग लिए देखा। संदेह की आधार पर पुलिस ने युवक से पूछताछ किया और बैग की तलाशी ली। तलाशी में बैग में से कुल 15.92 लाख रुपये नगद बरामद हुआ।
रुपयों से संबंधित नही दिखा पाया कागजात
पुलिस टीम ने जब युवक से रुपयों से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक कोई भी कागजात दिखा नही पाया। पुलिस टीम ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की तथा आयकर विभाग को सूचना दिया। इस बाबत मुग़लसराय प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि युवक का नाम शकील अहमद पुत्र बेलाल अहमद है, जो कसाब महाल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि रुपयो के सम्बन्ध में आयकर अधिकारी (जाँच) वाराणसी को सूचना दिया गया। जिनके द्वारा उपरोक्त रुपयो के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।