UPDATE CHANDAULI NEWS: सैयदराजा क्षेत्र में शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। आपसी विवाद में दो भाई आमने-सामने थें। फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस जांच में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली अंतर्गत सैयदराजा क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज सुनी। जिज्ञासा वस लोग मौके पर पहुंचें तो पता चला कि आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों ने हवाई फायरिंग को अंजाम दिया है। फायरिंग के बाद सभी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस, घटना की जांच में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: हाईकोर्ट ने प्रशासन को किया तलब।
Chandauli news: हत्या के प्रयास जैसा संगीन आरोप।
आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थानाक्षेत्र अंतर्गत फेसुड़ा गांव में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज गूंज उठी। स्थानीय ग्रामीण गोलियों की आवाज सुन सहम गए और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचें तो पता चला कि पैतृक जमीन का आपसी सहमति से दो भाइयों के बीच बंटवारा हो रहा था।
इस दौरान कोई आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों क्रमशः आशुतोष सिंह और शैलेंद्र सिंह ने कई राउंड हवाई फायरिंग किया। फायरिंग करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच पहले से ही पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
क्या कहती है पुलिस
फायरिंग के मामले में सैयदराजा पुलिस द्वारा बताया गया कि जमीनी विवाद का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही फायरिंग की भी सूचना मिली थी। एक पक्ष द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, तथा घटना की छानबीन की जा रही है।