UPDATE CHANDAULI NEWS: नगर पंचायत चंदौली और नेशनल हाईवे-19 प्राधिकरण पर बिना नोटिस सैम हॉस्पिटल के होर्डिंग हटाने का आरोप है। हाईकोर्ट ने प्रशासन को तलब किया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: हत्या के प्रयास जैसा संगीन आरोप।
Chandauli news: ये 10 अपराधी इनामियां घोषित ?
हाईकोर्ट ने किया तलब
हाईकोर्ट ने इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत चंदौली और नेशनल हाईवे-19 प्राधिकरण को नोटिस जारी कर 8 जुलाई को तलब किया है। कोर्ट ने तब तक किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
क्या कहतें है अस्पताल संचालक ?
मामले में सैम अस्पताल के संचालक डॉ0 एस0 जी0 इमाम ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पंचायत से अनुमति लेने और समय से शुल्क जमा करने के पश्चात होर्डिंग लगवाया गया था। वावजूद इसके, सैम हॉस्पिटल के 5 होर्डिंग्स को जबरन हटवा दिया गया।
हर एक होर्डिंग की लागत 2 लाख
बताया जा रहा है कि प्रत्येक होर्डिंग की लागत 2 लाख रुपये है। संचालक के मुताबिक इससे संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश किया गया हैं। डॉ0 एस0 जी0 इमाम ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर होडंग लगाई गई थी, वह नगर पंचायत की अधिकृत भूमि है। आरोप लगाया कि नगर पंचायत पहले भी कई तरह के मनमाने कार्य कर चुका है।
हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी नज़र
डॉ0 एस0 जी0 इमाम ने बताया कि इस प्रशासनिक कार्रवाई से न सिर्फ अस्पताल, अपितु आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनको भी काफी ठेस पहुंचा है। अब इस मामले में सबकी नजर 8 जुलाई को होने वाली हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी है।