UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने 10 अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। 9 अपराधियों पर 20-20 हज़ार तथा 1 अपराधी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया।
10 अपराधियों पर इनाम घोषित
इसी क्रम में एसपी आदित्य लांग्हे ने कार्यवाही करते हुए गंभीर अपराधों में संलिप्त तथा फरार 10 अपराधियों पर इनाम घोषित कर दिया है। जिसमे थाना चंदौली से संबंधित 9 अपराधियों पर 20-20 हज़ार का और थाना बलुआ से संबंधित 1 अपराधी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बांध के नीचे मिला युवक का शव।
Chandauli news: बिजली गिरने से हुई मौत।
इन अपराधों में है संलिप्तता
इनाम घोषित 10 अपराधी, पर गोवध अधिनियम, आबकारी अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं, तथा फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
कौन है ये अपराधी
1- हीरालाल, निवासी नुआव, थाना दुर्गावती, जनपद कैमूर, बिहार।
2- सोनू यादव, निवासी नरैली, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर, बिहार।
3- मो0 नसीम, निवासी ककरा, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज।
4- मो0 ख्वाजा, निवासी जलालाबाद, थाना भवन, जिला शामली।
5- पद्मा, निवासी मीरपुर, थाना खुर्जा, जनपद बुलन्दशहर।
6- मो0 सज्जाद, निवासी कैराना, थाना कैराना, जनपद शामली।
7- मो0 शावेज, निवासी कस्बा खतौली, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।
8- एजाज, निवासी गंगो, थाना गंगो, जनपद सहारनपुर।
9- अजीत सरोज, निवासी नेवादा (बैरगिया), थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।
10- प्रिन्स कुमार उर्फ आलोक, निवासी सेमरा, थाना बलुआ, जनपद चंदौली।
चंदौली पुलिस की अपील
इस संबंध में चंदौली पुलिस द्वारा अपील करते हुए बताया गया कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले कि पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।