UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में मानसून की आगाज़ के साथ-साथ बिजली गिरने के कारण मौतों की सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला जिले के चकिया क्षेत्र से है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना, बुधवार की बताई जा रही। मृतक, बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा था, जब ये हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
फोन पर कर रहा था बात ?
जानकारी के अनुसार भभौरा गांव निवासी 26 वर्षीय संदीप, बीते कई सालों से चकिया ब्लॉक के मुजफ्फरपुर गांव स्थित अपने नाना के घर रह रहा था। बुधवार को संदीप किसी काम से नई बस्ती स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी बीच तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी। संदीप, बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान संदीप को किसी का फोन आया और वह फोन पर बात करने लगा। हालांकि, इस बारे में पुलिस का कहना है कि सटीक पता नही चला है कि युवक क्या कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावर की वजह से भी बिजली का संपर्क हो सकता है।
गिरी आकाशीय बिजली
संदीप, पेड़ के नीचे फोन पर बात कर ही रहा था कि अचानक उसपर बिजली गिर गयी। बिजली गिरने के कारण संदीप बुरी तरह से झुलस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। संदीप के मौत की खबर सुन परिवार के लोग मौके पर पहुंचें और दहाड़ मारकर रोने लगे।
पुलिस को दी गयी सूचना
इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर आवश्यक पूछताछ किया तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला मर्चरी भिजवा दिया। इस बाबत चकिया पुलिस द्वारा बताया गया कि बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

.jpg)




