UPDATE CHANDAULI NEWS: डीएम ने चंदौली के स्कूल व कालेज के आस पास नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। डीएम ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, रैली एवं अन्य माध्यमो से करने का निर्देश दिया।
स्कूल के आसपास न हो नशीले पदार्थों की बिक्री
डीएम ने स्कूल व कालेजों के आस-पास पान, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य नशीली बस्तुओ की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करे। अगर कही कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ते है, तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। डीएम ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन करते हुवे प्रगति में तेजी लाए तथा बैठक के जितने सदस्य है सभी सदस्य अनिवार्य रूप से और समय से उपस्थित हो।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वाई0 के0 राय, अपर पुलिस अधीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।