UPDATE CHANDAULI NEWS: सैयदराजा क्षेत्र में डंपर ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। चालक केबिन में फंसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यूपी के जनपद चंदौली में बुधवार की अलसुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और केबिन में ही फंसा रह गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बंगाल से गायब हुई लड़की बरामद।
Chandauli news: ट्रेन और पीएफ गैप के बीच गिरी महिला।
डंपर ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा हुआ एक डंपर, बिहार की ओर जा रहा था। खास बात ये रही की डंपर का नंबर प्लेट कलर से छिपाने की कौशश की गई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर उक्त तेज रफ्तार डंपर, सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई।
उड़े परखच्चे, केबिन में फंसा चालक
टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर के अगले हिस्से का परखच्छा उड़ गया और चालक, केबिन में ही फंस गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।