UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के चकिया क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कौशश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को चकिया क्षेत्र के नगर से सटे लतीफशाह इलाके में स्थानीय लोगों ने एक शव देखा। शव, बांध के नीचे स्थित कुंड में उतराया हुआ था। शव देखे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी बीच किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त करवाने की कौशश की। पर, शव की शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला मर्चरी रखवा दिया।
शिनाख्त का किया जा रहा प्रयास
शव की स्थिति देख बताया जा रहा है कि युवक की मौत काफी पहले हो चुकी थी। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि शव का शिनाख्त करने की कौशश किया जा रहा। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।