UPDATE CHANDAULI NEWS: मुटुन यादव हत्याकांड मामले में मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा हटवा कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले में गुरुवार को दिन-दहाड़े गोली मारकर बस मालिक मुटुन यादव की हत्या कर दी गयी। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या की इस वारदात के बाद से ही जहां मृतक के परिचितों में आक्रोश है, वहीं परिजनों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: आरपीएफ का बड़ा आपरेशन, 2 गिरफ़्तार।
Chandauli news: वह लड़का, जिसने मंडप पर चढ़ाया था टेंपो।
मामले में मृतक के भाई उदयनारायण यादव ने पुलिस प्रशासन सहित अन्यों पर गंभीर आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मुटुन यादव पर गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे और पुलिस प्रशासन द्वारा मुटुन को सुरक्षा मुहैया करवाया गया था। हाल में ही करीब 10 दिन पहले उनकी सुरक्षा हटाई गई थी।
मुटुन हत्याकांड, भाई का गंभीर आरोप
मुटुन यादव हत्याकांड मामले में एक नया मोड़, या यूं कह सकते है कि कई नए तथ्य सामने आया है। मुटुन यादव के भाई उदय नारायण ने मीडिया के सामने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके तीन बस चलते है। मुटुन, बस स्टैंड गया हुआ था। जहां गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। उदय नारायण ने बताया मुटुन और उनके सुरक्षा में बीते सात महीने से पीएसी लगी हुई थी।
पीएसी हटवा कर भाई को मरवाया
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पीएसी हटवा कर उनके भाई मुटुन को मरवाया गया। उदय नारायण ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक महीने पहले विनीत सिंह के यहां चप्पल पहन कर अपराधी घूम रहा था। जिसका फोटो उन्होंने जिले की एसपी सहित धानापुर इंस्पेक्टर को भी भेजा। आरोप लगाया कि धानापुर इंस्पेक्टर ने बताया कि वह वहां जाकर उसको नही पकड़ सकतें।
यादव है तो पीएसी हटवाकर मरवाया
मृतक के भाई उदय नारायण ने बताया कि उनके परिवार को जान का खतरा था। इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। बताया जिले के कप्तान द्वारा अनिश्चित काल के लिए सुरक्षा के बाबत पीएसी लगवाया गया था। उन्होंने बताया कि "हम यादव जात के है, इसलिए पीएसी हटवा कर हत्या करवा दिया गया। सवाल किया कि अगर सुरक्षा के लिए पीएसी लगी थी तो हटी क्यों ? बहरहाल, इस हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए गए है। अब देखना ये है कि मामले में पुलिस का क्या एक्शन होगा।