UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दिन-दहाड़े हुए इस वारदात से लोगों में दहशत है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत धानापुर क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब माहौल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। बाद में पता चला कि अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। जिले के धानापुर क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में दिन-दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, घटना की छानबीन में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: RPF ने 6 बच्चों को किया गया रेस्क्यू।
Chandauli news: सपा राष्ट्रीय सचिव के निरीक्षण।
बस मालिक की हत्या से सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार जनपद चंदौली के धानापुर थानाक्षत्र अंतर्गत रायपुर गांव निवासी मुटुन यादव, धनुषधारी बस के मालिक थें। गुरुवार को मुटुन यादव रोजाना की तरह बस स्टैंड पहुंचें और अपने हिसाब-किताब में व्यस्त हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश बस स्टैंड पहुंचें और मुटुन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली, मुटुन यादव के जबड़े तथा सिर पर लगी, जिससे मौके पर ही मुटुन यादव की मौत हो गयी। वहीं नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
बस स्टैंड में गोलियों की आवाज सुन मौजूद लोग दहशत में आ गए। काफी सारे लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचें। हत्या की वारदात से नाराज लोगों ने शव को बीच सड़क रख धानापुर-चहनिया मार्ग जाम कर दिया। वहीं दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। घटना के बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि शव को पीएम के लिए भेज घटना की छानबीन की जा रही है।