UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने मंडप पर टेंपो चढ़ाने वाले आरोपी को दबोच लिया है। चलती शादी के बीच वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमे कई लोग घायल हुए थे।
यूपी की चंदौली पुलिस ने चलती शादी में मंडप के आस-पास टेंपो वाहन चढ़ाने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शादी के भोज में पनीर न मिलने से नाराज युवक ने उक्त वारदात को अंजाम दिया था। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस, गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
Chandauli news: अज्ञात शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या ?
Chandauli news: लोको पायलटों को वॉटरलेस यूरिनल सुविधा।
जाने क्या है पूरा मामला
दरसअल, बीते 26 अप्रैल को चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था। जहां राजनाथ की पुत्री की शादी होनी थी। देर रात वाराणसी से बारात पहुंची। शादी, सकुशल सम्पन्न हो रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चल रही रस्मों के दौरान गांव का रहने वाला एक युवक खाना खाने के लिए पहुंचा। उसने खाना लिया और ज्यादा पनीर देने की मांग करने लगा। जिस कारण मौके पर विवाद उत्पन्न हो गया। आरोप है कि लड़की के पिता ने कल्छुल से युवक के सिर पर वार कर दिया।
मंडप पर चढ़ाया टेंपो
लड़की के पिता द्वारा किये गए हरकत से युवक नाराज हो गया। युवक ने अपनी टेंपो को तेज रफ्तार में लाकर मंडप पर चारों तरफ से चढ़ाकर घुमा दिया। इस दौरान मंडप के आस-पास मौजूद दुल्हन के परिजन समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
रात भर रुकी रही शादी
अचानक हुए इस अनहोनी से सभी परेशान थे। रात भर शादी रुकी रही। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला।पुलिस टीम ने रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की मदद से शादी सम्पन्न करवाया था।
पुलिस की कार्यवाही
पीड़ित द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और फरार युवक की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी युवक धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्बू को पटनवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया गिरफ़्तार वांछित अभियुक्त द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जान से मारने की नियत से शादी के पंडाल में वाहन घुसाया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।