UPDATE CHANDAULI NEWS: मुट्टन यादव हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने आइडेंटिफाई कर लिया है। जबकि हत्यारों को संरक्षण देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
यूपी के जनपद चंदौली क्षेत्र अंतर्गत धानापुर क्षेत्र में हुए बहुचर्चित मुट्टन यादव हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मुट्टन यादव हत्याकांड में फिलहाल 3 नाम सामने आया है। हालांकि, अभी भी किसी भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान के लिए गठित टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 3 अपराधी, पुलिस लेगी सख्त एक्शन।
Chandauli news: जिला प्रशासन पर मनोज सिंह का गंभीर आरोप।
मुट्टन यादव हत्याकांड
दरसअल, बीते 1 मई, गुरुवार के दिन जिले के धानापुर क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में हिस्ट्रीशीटर मुट्टन यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। बाइक सवार बदमाशों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मामले में विकाश यादव द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में गोपाल सिंह सहित 06 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन शुरू की। इसी बीच मुट्टन यादव के भाई द्वारा कुछ ऐसे खुलासा किया गया जिससे पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई। यहां तक कि इस हत्याकांड की मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी कार्यवाही का मांग करना पड़ा।
धानापुर पुलिस ने जांच किया शुरू
मुट्टन हत्याकांड को लेकर जिले की एसपी ने दावा किया था कि जल्द ही इसका पर्दाफांस कर दिया जाएगा। पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही थी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्तों द्वारा घटना में इस्तेमाल की गयी मोटरसाईकिलें क्रमशः सफेद रंग की टीवीएस अपाचे और काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेण्डर, माधोपुर गांव के सिलौटा ताल में सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़ी हुयी है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू की।
संरक्षण देने वाले का नाम आया सामने
पुलिस की जांच में मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू, निवासी अहिकौरा का नाम सामने आया। पता चला कि अभियुक्तों का पहले से ही मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू के घर आना-जाना था। साथ ही ये भी पता चला कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्रयुक्त वाहनों को अभियुक्तों द्वारा मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू पुत्र के घर पर ले जाया गया। मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू ने दोनों वाहनों को अपने घर की बाउंड्री के अन्दर खड़ी करवाया। तथा बदमाश, उसके मकान के पिछले दरवाजे से निकलकर चले गये। जिसके बाद मनोज त्रिपाठी ने रात के अंधेरे में दोनों मोटर साइकिलों को ताल ले जाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की।
धानापुर पुलिस की कार्यवाही
धानापुर पुलिस मनोज उर्फ पप्पू की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से मनोज का इनपुट मिला। मुखबीर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने आरोपी मनोज को धानापुर क्षेत्र स्थित रमरजाय चट्टी के पास से घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तीन हत्यारोपी आइडेंटिफाई
मामले में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय व्यक्तियो एवं अन्य व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि 1- अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह, निवासी महुवरकला, थाना बलुआ 2- गोपाल सिंह, निवासी ग्राम बूढेपुर, थाना धानापुर और 3-विशाल पासी, निवासी ग्राम सिहोरी, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान के लिए गठित टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त काली कलर की सुपर स्पेलंडर बाइक के विषय में तस्दीक की गयी तो सुपर स्पलेंडर बाइक हिस्ट्रीशीटर अरविंद यादव के भाई शैलेन्द्र यादव के नाम से पंजीकृत है। बरामद दूसरी अपाची बाइक के विषय में तस्दीक की जा रही है।