UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के डीएम और एसपी ने 3 अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है। 6 महीनों में उक्त अपराधी जिले में दिखें तो पुलिस के पास एक्शन प्लान तैयार है।
यूपी के जनपद चंदौली में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इस बार डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर 3 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: प्रशासन पर मनोज का गंभीर आरोप।
Chandauli news: किया गया सम्मानित, जाने क्या रही वजह ?
3 शातिर अपराधी जिलाबदर
दरसअल, डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में कानून तथा शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले के समस्त थानों की पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों और अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही। इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 03 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं।
6 माह के लिए जिले से बाहर
सभी अपराधियों को 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।
जिला बदर अपराधियों की लिस्ट
थाना अलीनगर
1. चन्दन उर्फ राज पासवान, निवासी ग्राम अमोघपुर, थाना अलीनगर जनपद चंदौली।
थाना मुगलसराय
2. हरिशचन्द्र उर्फ हरिचरन, निवासी ग्राम परशुरामपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली।
थाना धीना
3. रमेश बिन्द, निवासी ग्राम मेढान, थाना धीना, जनपद चंदौली।