UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू RPF और GRP ने डीडीयू जंक्शन से लाखों की चांदी बरामद किया है। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे आयकर विभाग पूछताछ में जुटी है।
इन दिनों भारतीय रेल, तस्करी का प्रमुख माध्यम बना हुआ है। शराब के बाद अब भारतीय रेल द्वारा चांदी की तस्करी भी धड़ल्ले से जारी है। अभी हाल ही में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा करीब 11 लाख की चांदी के जेवर बरामद किया गया था। और अब, एक बार फिर से चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम ने डीडीयू जंक्शन से लाखों की चांदी बरामद किया है। चांदी ले जाने संबंधित दस्तावेज न दिखा पाने के कारण मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे आयकर विभाग पूछताछ कर रही। वहीं बरामद चांदी की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपया बताया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: संदिग्ध अवस्था मे व्यापारी को लगी गोली।
Chandauli news: पुलिस और RPF की संयुक्त कार्यवाही।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर चेकिंग
दरसअल, आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे उच्चाधिकारियों द्वारा सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा गस्त देने के साथ-साथ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था। गस्त के दौरान जवानों ने स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ देखा। संदेह होने पर जवानों ने दोनों से पूछताछ किया और दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली।
लाखों की चांदी बरामद
पिट्ठू बैग को खोलते ही जवानों के होश उड़ गए। बैग, सफेद धातु की जेवरात से भरा था। जवानों ने दस्तावेज पूछा। पर दोनों व्यक्ति, कोई भी दस्तावेज दिखा नही पाएं। जिसके बाद जवानों द्वारा दोनों व्यक्तियों को डीडीयू पोस्ट लाकर पूछताछ किया गया। डीडीयू आरपीएफ के अनुसार पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त जेवरात को वह वाराणसी से लेकर बक्सर, बिहार जा रहे थें, पर उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नही है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
उक्त बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों का नाम क्रमशः मनीष यादव और प्रशांत कुमार वर्मा है, जो कि वाराणसी के रहने वाले है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों के कब्जे से 7 पैकेट में मौजूद सफेद धातु का 194 पीस पायल और 1 पैकेट में सफेद धातु का 15 पीस पंजा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि बरामद सफेद धातु (चांदी) का वजन 08.506 किलो और कीमत 4 लाख 47 हज़ार 817 रूपये है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया कि दोनों व्यक्तियों को बरामद चांदी के जेवर सहित आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया है। आयकर विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है।







