UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कुल 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। करीब डेढ़ सौ लीटर शराब बरामद की गई है।
यूपी के जनपद चंदौली में शराब तस्करी के विरुद्ध लोकल पुलिस और डीडीयू आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से करीब 150 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। शराब की खेप को बिहार ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब 1 लाख 30 हज़ार रुपये बताई जा रही।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बाइक से ले जा रहें थे लाखों की शराब।
Chandauli news: सैम हॉस्पिटल का महा धमाका शिविर।
शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। दिए गए निर्देशों के क्रम में अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की जॉइंट टीम द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया। टीम ने उम्मीद से बढ़कर सफलता हासिल की। ताजा मामले की बात करे तो डीडीयू आरपीएफ से मिली शराब तस्करी से संबंधित इनपुट के आधार पर जॉइंट टीम ने एक्शन लिया और लोको कालोनी जीटीआर ब्रीज के पास से चेकिंग के दौरान टीम ने कुल 6 तस्करों को 91.44 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः रंजय यादव/निवासी चंदौली, वेंकटेश कुमार/निवासी बिहार, रौनक कुमार/निवासी बिहार, भोला कुमार/निवासी बिहार, सोनू कुमार चौरसिया/निवासी बिहार और रौशन कुमार/निवासी बिहार है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 91.44 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 60 हज़ार रुपये है। बताया, अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शराब के साथ 2 महिला समेत 7 गिरफ्तार
अलीनगर पुलिस और डीडीयू आरपीएफ की जॉइंट ऑपरेशन में संयुक्त टीम को शराब तस्करी से संबंधित एक और बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने आरपीएफ द्वारा मिली इनपुट के आधार पर कार्यवाही करते हुए लोको कालोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रीज के पास के पास से चेकिंग के दौरान दो महिला समेत कुल 7 तस्करों को भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः आदित्य कुमार, विकाश कुमार, पप्पू कुमार, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, ललिता देवी और सबाना खातुन है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी बिहार राज्य के रहने वाले है। अभियुक्तों के कब्जे से 58.66 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 70 हज़ार रुपये है।
आस-पास के ठेकों से खरीदते थें शराब
पुलिस के अनुसार दोनों ही मामलों में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे आस पास के शराब ठेको से शराब खरीद कर बिहार ले जाकर उंचे दामों पर बेचने का काम करते है। जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है।