UPDATE CHANDAULI NEWS: 25 से 28 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 में जे0एस0 पब्लिक स्कूल ने गोल्ड पदक पर कब्जा जमाया।
उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिला अंतर्गत लोहता स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया। 25 जुलाई 2025 से आयोजित इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन के अनेकों टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें जे0एस0 पब्लिक स्कूल की टीम भी शामिल रही। हैंडबॉल टूर्नामेंट बाल वर्ग अंडर-14 व अंडर-17 के प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: गुरुमुखी एक्सप्रेस से 30 लाख कैश बरामद।
Chandauli news: कुल्हाड़ी से महिला प्रधान के ससुर पर हमला।
जे0एस0 पब्लिक स्कूल को गोल्ड पदक
टूर्नामेंट के पहले दिन से ही जे0एस0 पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने दोनों वर्गों में अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लीग मैच, क्वार्टर सेमीफाइनल और अंत में 28 जुलाई को फाइनल के लिए जबरदस्त टक्कर के साथ जे0एस0 पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए टूर्नामेंट के गोल्ड पदक को अपने नाम कर लिया। 28 जुलाई को कार्यक्रम समापन सत्र में मुख्य अतिथि चंदौली के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, इंडियन हैंडबॉल के कोच तौहीद खान और वाराणसी पब्लिक स्कूल लोहता के निदेशक अमित पांडे की उपस्थिति में प्रतिभागियों को शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ पुरस्कार प्रस्तुत किया गया।
अंडर 14 में शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि जे0एस0 पब्लिक स्कूल के अंडर-14 के आशीष कुमार, प्रियांशु कुमार, शौर्य प्रताप सिंह, अनुराग कुमार बिंद, अभय कुमार गुप्ता, धनराज कुमार बिंद, आदित्य पटेल, आदर्श सिंह मौर्य व आर्नव सिंह मौर्य ने प्रथम दिवस के फर्स्ट राउंड में अपने प्रतिद्वंदी सनबिम स्कूल मुगलसराय को 9-1 से मात दी। वहीं, दूसरे दिन के खेल में सेकंड राउंड और सेमीफाइनल में अपने प्रतिनिधि सनबिम बलिया को जबरदस्त कौशल प्रदर्शन करते हुए करते 2-1 से परास्त कर फाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित किया। अंत में ऊषा पब्लिक स्कूल बीवान को जबरदस्त टक्कर देते हुए 13-4 से परास्त कर गोल्ड पदक को सुनिश्चित कर लिया।
अंडर 17 में भी यादगार प्रदर्शन
उधर, अंडर-17 में लकी यादव, आरव कुमार मौर्य, शौर्य मौर्य, शौर्यम पाल धनागर, आर्यन सिंह मौर्य, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार बिंद व आदर्श तिवारी ने फर्स्ट राउंड में अपने प्रतिद्वंदी काशीदीन हाई स्कूल झारखंड को 6-5 से हराया। सेकंड राउंड में आर00के0 विद्या मंदिर देवघर को 10-8 से मात दी। सेमीफाइनल में सिल्वर बिल्स स्कूल चकिया को जबरदस्त 5 -1 से हराकर फाइनल के लिए प्रवेश किया। अंत में अपने शौर्य और कौशल का परिचय देते हुए जे0एस0 पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने अपने प्रतिद्वन्दी आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को परास्त कर टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम सुनिश्चित कर लिया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सैयदराजा विधायक ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के समापन में विधायक सुशील सिंह ने अपने हाथों से जे0एस0 पब्लिक स्कूल के अंडर-14 व अंडर-17 दोनों वर्गों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और बच्चों के प्रयास की सराहना भी की। इस समाचार को सुनकर जे0एस0 पब्लिक स्कूल परिवार व अन्य अभिभावकगण गदगद हो उठे। बच्चों का सम्मान करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर विधुभूषण सिंह व विद्यालय के प्रबंधक रजनीश सिंह ने बच्चों के लिए शुभकामना संदेश दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनमे ओज व जोश भरने का काम किया। साथ ही ढेर सारे आशीर्वाद के साथ आगे की नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामना देते हुए उन्होंने बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलते हुए आप सभी बच्चों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सदैव करते रहना चाहिए। उन्होने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।