UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में पारिवारिक विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग हुआ है। 3 लोगों को गोली लगी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में पारिवारिक विवाद में ताबड़तोड़ गोली बरसाने का मामला सामने आया है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पक्ष ने उपजे विवाद में दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया। अचानक हुए इस हमले में 3 लोगों को गोली लगी। घायल अवस्था मे तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों इस प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस, मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं सुरक्षा दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Chandauli news: टूर्नामेंट में जे0एस0 पब्लिक स्कूल का डंका।
Chandauli news: गुरुमुखी ट्रेन से बरामद हुआ 30 लाख कैश।
आपसी विवाद में मारी गोली
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी एक पट्टीदार के घर कुछ लोग किसी बात को लेकर पंचायत करने पहुंचें थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी बात को लेकर मौके पर विवाद उत्पन्न हो गया। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। आरोप है कि इसी बीच पट्टीदार, जिसका नाम मुकेश बताया जा रहा, उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया।
तीन लोगों को लगी गोली
अचानक किये गए इस फायरिंग में दरोगा यादव, रमेश यादव और अंशु यादव गोली लग गयी और तीनों लहूलुहान होकर मूर्छित हो गए। इसी बीच आरोपी, मौके से फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुंचें ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार दिया और सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सीना, पेट और हाथ मे लगी गोली
जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ0 ममता ने बताया कि तीनों को करीब आधा दर्जन गोलियां लगी थी। 2 लोगों के सीने तथा पेट मे और एक कि हाथ मे गोली लगी है। उन्होंने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया है।
क्या कहती है पुलिस
गोलीबारी की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचें। पुलिस ने मौके का जायजा लिया तथा संबंधितों से आवश्यक पूछताछ की। घटना के बाबत एएसपी सदर ने बताया कि पारिवारिक विवाद में गोली चली है। 3 लोग घायल है, जिन्हें वाराणसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।