UPDATE CHANDAULI NEWS: बिछड़ों को अपनों से मिलाने के साथ-साथ RPF, शराब तस्करों के मनसूबों को नाकाम कर रही। सीनियर कमांडेंट ने RPF के खिलाफ सोशल मीडिया पर नकारात्मक बयानबाजी करने वालों कार्ययोजना तैयार करने की बात कही है।
उत्तरप्रदेश की जनपद चंदौली में शराब तस्करी की खबर सुर्खियों में रहती है। शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जहां चंदौली पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही तो वहीं डीडीयू RPF भी तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। साथ ही RPF के जवान भटके नाबालिगों को अपनो से मिलाने का भी काम कर रही। ताजा मामलों की बात करें तो डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जहां सैकड़ों शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया वहीं आरपीएफ के जवानों ने ऐसे कई नाबालिगों को उनके परिवार से मिलाया जो किसी-न-किसी वजह से अपनों से रूठ कर घर से भाग निकले थे। वहीं आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने सोशल मीडिया पर नकारात्मक बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कार्ययोजना तैयार करने की बात कही है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: खत्म हुआ मजलिसों का दौर।
Chandauli news: भाजपा नेता के भाई की हत्या।
शराब तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ (RPF)
चंदौली के यूपी-बिहार बॉर्डर पर शराब तस्करी जारी है। साथ ही तस्करों ने रेल मार्ग को टारगेट किया है। हाल ही में सूचना मिली कि शराब तस्कर बीच रास्ते ट्रेनों में चेन पुलिंग कर तस्करी को अंजाम दे रहें है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज और एसपी आदित्य लांगहे के निर्देश पर डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया और हज़ारों लीटर शराब रिकवर करने के साथ सैकड़ों शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। संयुक्त टीम का जॉइंट ऑपरेशन जारी है। क्यों कि शराब तस्करी में अभीतक पूर्ण लगाम नही लग पाया है, इसलिए कई लोग पुलिस और आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहें। पर हालिया आंकड़ा, पुलिस और आरपीएफ के सफलता की कहानी बयां करती है।
बिछड़ों को अपनो से मिलाते आरपीएफ (RPF)
रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू आरपीएफ की टीम, लोकल संस्था तथा रेलवे चाइल्ड हेल्प द्वारा लगातार अकेली महिला यात्रियों व बच्चों की सुरक्षा तथा संरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यहां पर भी डीडीयू आरपीएफ की टीम ने अभीतक सैकड़ों नाबालिग बच्चों को अपनों से मिलाने का काम किया है। हाल की घटना पर गौर करें तो डीडीयू आरपीएफ की टीम ने डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1/2 के हावड़ा छोर से एक नाबालिग लड़के को रेस्क्यू किया। समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला उक्त नाबालिग लड़के ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि वह घर मे बिना बताए यहां चला आया है। आरपीएफ की टीम ने लड़के के परिजनों को सूचना दिया और लड़के को उनके परिजनों तक सही सलामत सुपुर्द करने के लिए उसे चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द कर दिया।
सीनियर कमांडेंट ने कही ये बात
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने बताया कि शराब तस्कर चाहें जितने भी हथकंडे अपना लें, आरपीएफ की तैयारी पूरी है और पूरा नेटवर्क तस्करों की कमर तोड़ने में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया तत्व सोशल मीडिया पर आरपीएफ के खिलाफ नकारात्मक बयानबाजी करने की कोशिश कर रहें। ये विद्वेषपूर्ण इरादे से चरित्र हनन अभियान हैं, जिनका उद्देश्य विशेष रूप से कानून प्रवर्तन प्रयासों को कमजोर करना है। कानून अपना काम करेगा। इन सभी पर एक कार्य योजना तैयार की जा रही है।