UPDATE CHANDAULI NEWS: आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में कुल 15 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। तस्करों में 5 महिलाएं भी शामिल है। दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए जॉइंट टीम ने लाखों की शराब बरामद किया।
यूपी के जनपद चंदौली के रास्ते बिहार राज्य में शराब की तस्करी जारी है। सैकड़ों गिरफ्तारियों के बावजूद शराब तस्करी की वारदातों में कमी देखने को नही मिल रही। ताजा मामले की बात करें तो डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की जॉइंट टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए कुल 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में 5 महिलाएं भी शामिल है। दोनों मामलों में करीब 122 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया जिसका कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: शराब तस्करों के कमर तोड़ती RPF।
Chandauli news: खुले में मांस बिक्री पर रोक, जाने वजह।
5 महिला समेत 11 गिरफ्तार
जनपद चंदौली में आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में अभीतक जिनती भी गिरफ्तारियां हुई है, उसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़ कर रही है। जॉइंट टीम की पहले ऑपरेशन की बात करें तो RPF के महिला एसआई सरिता गुर्जर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम ने लोको कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से 5 महिला तथा 6 नफर पुरुष को 87 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्ता व अभियुक्तों के नाम संजू देवी, देवंती देवी, रेखा देवी, सावित्री देवी, मंजूरियां देवी, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, अंकित कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार और अमन सिंह है। पुलिस ने बताया कि सभी बिहार राज्य निवासी है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 87 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। बताया, अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार
डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की जॉइंट टीम ने दूसरे एक मामले में कार्यवाही करते हुए 4 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दरसअल, आरपीएफ के स0उ0नि0 जितेंद्र नाथ राय द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जॉइंट टीम ने चेकिंग शुरू किया। टीम ने उसी स्थान, यानी लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से 4 नफर अभियुक्तों को 34.84 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सौरभ सुमन, हीरामन कुमार, प्रवीण कुमार और राघव कुमार है, जो कि बिहार राज्य के रहने वाले है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 34.84 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसका कीमत बिहार राज्य में करीब 52 हज़ार है। बताया, अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनयम के तहत कार्रवाई की गई है।
सैकड़ों गिरफ्तारियां: फिर भी तस्करी जारी
डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की इस जॉइंट ऑपरेशन में अभीतक सैकड़ों गिरफ्तारियां हो चुकी है। लगभग हर रोज़, जॉइंट टीम द्वारा तस्करों को गिरफ्तार कर शराब बरामद की जा रही है। बावजूद इसके, शराब की तस्करी में कोई कमी देखने को नही मिल रही। अभी हाल ही में अलीनगर पुलिस ने 1.12 करोड़ रुपये मूल्य की पंजाब निर्मित शराब बरामद किया था। हालांकि, इस मामले में सिर्फ एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी। कुल मिला कर देखा जाए तो युपी के अलावा अन्य राज्य से भी बिहार राज्य में शराब की तस्करी हो रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा किये जा रहे इतनी सारी गिरफ्तारियों के बावजूद बिहार राज्य में शराब की कोई कमी नही। पुलिस के चौकसी के बावजूद भी "लूप होल" रह जा रहा है। अब देखना ये है कि चंदौली पुलिस इस "लूप होल" को कवर कर पाती है, या नही।