UPDATE CHANDAULI NEWS: पीडब्ल्यू गुरुकुलम के बंद होने की खबर फर्जी करार देते हुए स्कूल संचालक ने मिस अंडरस्टैंडिंग की बात कही है।
यूपी के जनपद चंदौली में संचालित प्रतिष्टित स्कूल पीडब्ल्यू गुरुकुलम के बंद होने की खबर, बीते दिनों सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया। उक्त खबर के कारण अभिभावकों में हड़कंप की स्थिति थी। पर मामला उल्टा निकला। स्कूल के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ गलत फैमियों के कारण स्कूल बंद होने की खबर को प्रसारित किया गया, जबकि ऐसा कुछ नही है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कुछ और नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब दे दिया गया है। वहीं इस मामले में बीएसए ने भी स्कूल बंद करने की बात को नकारा है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: मौलवी ने की 26 लाख की ठगी।
Chandauli news: जलशक्ति मंत्री की चेतावनी।
क्या है पूरा मामला ?
दरसअल, बीते दिनों न्यूज़ पोर्टलों में पीडब्ल्यू गुरुकुलम स्कूल पर शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करने की बात प्रसारित की गई थी। खबरों में यहां तक बताया गया कि उक्त स्कूल को बंद करने आदेश की बात लिखा गया। जाहिर सी बात है, अगर इस तरह की खबर बच्चों के अभिभावक देखेंगे तो उनको चिंता तो होगी। पर स्कूल संचालक ने एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले को भ्रामक बताया है।
क्या कहना है स्कूल संचालक का ?
इस पूरे मामले के बाबत हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के संचालक शुभाष चंद्र तुलसियान ने बताया कि स्कूल बंद होने की खबर पूरी तरह से गलत है। गलत इन्फॉर्मेशन के हिसाब से कुछ पत्रकार द्वारा इस तरह का न्यूज़ प्रसारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर पत्रकारों की भी गलती नही है, क्यों कि किसीने उनको गलत सूचना या जानकारी दी है।
आखिर क्या है असलियत ?
संचालक शुभाष चंद्र तुलसियान ने बताया कि उनके टीम द्वारा हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल को फिजिक्स वाला के साथ टाईअप किया गया था। उन्होंने बताया कि ये टाईअप करने का मुख्य उद्देश्य ये था कि ये लोग शिक्षा जगत में अच्छा काम कर रहे है, और कहीं-न-कहीं इसका सीधा फायदा मुग़लसराय को बच्चों को मिल रहा था। श्री तुलसियान ने बताया की स्कूल, साल भर में अच्छा प्रोग्रेस कर लिया, और यही प्रोग्रेस कुछ लोगों को खलने लगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे काफी खुश है। स्कूल में होस्टल की भी सुविधा है, जिससे बच्चों को कोई भी परेशानी नही हो रही।
टाईअप पर किये खुलासा
फिजिक्स वाला के साथ टाईअप के बाबत संचालक सुभाष चंद्र तुलसियान ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां स्कूल का नाम परिवर्तन करने के लिए एक एप्लिकेशन दिया गया था। मुख्य बात ये रही कि विभाग द्वारा स्कूल को ये निर्देश जारी किया गया कि जब तक नाम परिवर्तन की स्वीकृति नही मिलती, तबतक हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल का ही बोर्ड लगाया जाए। अन्य बोर्ड जैसे पीडब्ल्यू गुरुकुलम या फिजिक्स वाला बोर्ड न लगाया जाए। श्री सुभाष ने बताया कि विभाग की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में स्कूल के बोर्ड को चेंज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ गलत फैमि के कारण स्कूल बंद होने जैसी खबर वायरल हो गयी थी। जबकि ऐसा कुछ नही है और स्कूल प्रगति पर है।
क्या कहतें है बीएसए ?
स्कूल बंद करने की निर्देश के बात पर चंदौली के बीएसए ने बताया ऐसा कोई बात नही है। एक मामले में स्कूल को नोटिस भेज जवाब मांगा गया था।