UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ़्तार किया है। अभियुक्त द्वारा तंत्र मंत्र के सहारे झाड़ फुक कर लोगों को ठगने का काम जाता था।
आज के इस दौर में भी कई लोग तंत्र-मंत्र तथा झाड़-फूंक पर विश्वास करते है। यही कारण है कि कुछ शातिर ठग, मौलवी या साधु बन लोगों के इस अंधविश्वास का फायदा उठाते रहते है। ताजा मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से है जहां पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ऐसा ही एक ठग मौलवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा तंत्र मंत्र के सहारे लोगो की झाड़ फुक कर उनको ठगने का काम किया जाता था। पुलिस की माने तो गिरफ़्तार अभियुक्त अभीतक करीब 26 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: जलशक्ति मंत्री की चेतावनी।
Chandauli news: पुलिस और RPF का जॉइंट ऑपरेशन।
शातिर ठग गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की सदर पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि तंत्रमंत्र के माध्यम से नसीरपुर तथा आस पास के गांव के लोगों से लाखों रुपये ठगने वाला एक व्यक्ति मझवार स्टेशन के पूर्वी किनारे पर बैठा है और ट्रेन पकड़ कर भागने के फिराक मे है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को मझवार रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे साहु जी के पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
तंत्र-मंत्र का सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 नेपाली परिचय पत्र, 2 कुटरचित आधार कार्ड, 40 पैकेट जंतर का खोखा व 2 शीशी इत्र, 1 पैकेट काला धागा, 5 तंत्र मंत्र की किताब उर्दु भाषा मे, 5 बाल पेन, 1 छोटी कैची, 1 मोबाइल फोन और 4,10,000 ( चार लाख दस हजार रुपये) नगद बरामद किया।
नेपाल से बिहार और फिर चंदौली
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 55 वर्षीय इस्लामुद्दीन है, जो कि ग्राम मंथरी (जटहरा) थाना रामपुर खाफ, जिला रोतहट, नेपाल का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है। वर्तमान में वह बिहार में रहता है तथा मस्जिद मे मौलवी का काम भी करता है। अभियुक्त ने बताया कि वह करीब 2 साल पहले चंदौली के नसीरपुर गांव स्थित मस्जिद मे रहने आया था।
आर्थिक तंगी के कारण किया ठगी
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि चंदौली के मस्जिद मे रहने के दौरान उसका कई लोगों से परिचय हो गया। आर्थिक तंगी के कारण वह तंत्र-मंत्र के सहारे लोगों की झाड़ फुक कर तथा उनको अपने विश्वास मे लेकर 20-25 हज़ार रुपया लेने लगा। अभियुक्त ने बताया कि इस तरह से उसने करीब 26 लाख रुपये लोगों से लिये है। इसी बीच गांव के लोग, दिए गए पैसों की मांग करने लगे तो वह भागकर बिहार चला गया और फर्जी आधार कार्ड बना कर वहीं रहने लगा। अभियुक्त ने बताया कि आज बकरीद के दिन वह घर जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।