UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू रेलवे यार्ड पर कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी में आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है।
यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत डीडीयू रेलवे यार्ड पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की बोगी से अचानक धुआं निकलता हुआ दिखा। मालगाड़ी में कोयला लड़ी हुई थी। डीडीयू आरपीएफ कंट्रोल से घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग पूरी तरह से बुझ चुकी है इसका पुष्टि किया जा रहा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: राहुल की मांग के आगे झुका भाजपा।
Chandauli news:पीएससी हटवा कर करवा दिया गया हत्या?
यार्ड में कई दिनों से खड़ी है मालगाड़ी
जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग की कोयला लदी एक मालगाड़ी, बीते कई दिनों से डीडीयू यार्ड पर खड़ी हुई है। रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से एक बोगी में आग लग गयी। मालगाड़ी की बोगी से जब धुंआ उठता दिखा तो रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
फायर ब्रिगेड को दी गयी सूचना
मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की सूचना आरपीएफ कंट्रोल द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की पानी खत्म हो गयी। इस संबंध में फायर ब्रिगेड टीम द्वारा बताया गया कि क्यों कि यार्ड में लगातार बिजली की सप्लाई होती रहती है, तो इसलिए काम मे दिक्कत होता है। बताया, आग पर लगभग बुझ चुकी है। पर अभीतक पूर्ण रूप से आग पर काबू नही पाया जा सका। टैंकरों में पानी खत्म हो चुकी है। पानी भरने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।