Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर 5 साल का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया। आरपीएफ ने बच्चे को देखा। उसकी काउंसिलिंग की और बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाया।

Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

डीडीयू स्टेशन पर बच्चा हुआ गुम

जनपद चंदौली के डीडीयू स्टेशन पर एक 5 साल का बच्चा, अपने परिवार से बिछड़ गया। बच्चा, डीडीयू स्टेशन पर ही भटकता रहा। स्टेशन पर गस्त कर रहे आरपीएफ की टीम ने बच्चे को देखा। जवानों ने बच्चे की काउंसिलिंग की तो पता चला कि वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया है। आरपीएफ ने तत्काल एक्शन लेते हुए माइक से अनाउंसमेंट करवाया।अनाउंसमेंट सुन बच्चे की माता-पिता ने आरपीएफ से संपर्क साधा और आरपीएफ द्वारा बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: एक्शन, 11 अपराधी जिलाबदर।

Chandauli news: चाकू से युवक की हत्या, हमलावर घायल।



Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

धनबाद के सफर पर था परिवार

जानकारी के अनुसार रोहित जायसवाल, धनबाद जाने के लिए परिवार के साथ डीडीयू स्टेशन पहुंचें हुए थे। गाड़ी का पकड़ने के लिए पूरा परिवार प्लेटफॉर्म पर जा रहा था। क्यों कि महाकुंभ के मद्देनजर इनदिनों स्टेशनों तथा ट्रेनों में काफी भीड़ हो रहा, जिस कारण उनका 5 साल का बेटा पुष्कर, भीड़ में कहीं बिछड़ गया। बच्चे के बिछड़ जाने के बाद पूरा परिवार परेशान हो गया और सभी बच्चे को ढूंढने में जुट गए।


Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

आरपीएफ को भटकता मिला बच्चा

महाकुंभ ड्यूटी पर लगे आरपीएफ के जवानों ने 5 साल के पुष्कर को प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 पर भटकता देखा। बच्चे के साथ कोई भी नही था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडीयू आरपीएफ के साथ मौजूद Sr.DSC DDU ने बहुत ही नम्रता से बच्चे का काउंसिलिंग किया। बच्चे ने बताया कि वह, प्लेटफॉर्म पर अपने मम्मी-पापा से बिछड़ गया है। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा बच्चे के संबंध में अनाउंसमेंट करवाया गया।


Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

Chandauli news: स्टेशन पर परिवार से बिछड़ा 5 साल का पुष्कर, RPF ने दिखाई तत्परता।

अपने परिवार से मिला बच्चा

अनाउंसमेंट सुनकर बच्चे का माता-पिता मौके पर पहुंचें। बच्चे के पिता रोहित जायसवाल ने बताया कि उनका पूरा परिवार 03310 डाउन से धनबाद जा रहें थे। भीड़ के कारण बच्चा बिछड़ गया था। इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने बताया कि जवानों की तत्परता के कारण बच्चा, अपने परिवार से मिल पाया। बच्चे के परिजनों ने आरपीएफ और Sr. DSC का आभार जताया है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)