Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

Update Chandauli News
By -
0

UPDATE CHANDAULI NEWS: आरपीएफ ने 4 बच्चों को रेस्क्यू किया है। 2 ट्रेफिकरों को अरेस्ट किया गया।

Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

RPF ने 4 बच्चों को किया रेस्क्यू

डीडीयू आरपीएफ के जवानों को बाल श्रम के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। डीडीयू आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान ट्रेन तथा प्लेटफार्म से कुल 4 बच्चों को रेस्क्यू किया है। मामले में जवानों ने 2 ट्रेफिकरों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रेफिकरों को जहां मुग़लसराय पुलिस के हवाले किया गया, तो वहीं रेस्क्यू किये गए बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपुर्द किया गया है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: इनामियां, पुलिस को थी तलाश।

Chandauli news: बिना हेलमेट नही मिलेगा पेट्रोल।



Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

आरपीएफ का ऑपरेशन आहट

दरसअल, आरपीएफ के जवानों द्वारा ऑपरेशन आहट के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के  अंतर्गत बाल मजदूरी तथा देह व्यापार जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ बच्चों तथा महिलाओं को रेस्क्यू किया जाता है। जिसके बाद तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। उक्त अभियान के क्रम में डीडीयू आरपीएफ के जवानों ने कार्यवाही करते हुए डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह से 2 नावालिग बच्चों को तथा 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस के जनरल कोच से 2 नाबालिक बच्चों को को रेस्क्यु किया।


Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

2 ट्रेफिकरों को किया गिरफ्तार

दोनों ही मामले में जवानों ने कुल 2 ट्रेफिकरों को गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि डरे-सहमे हालत मे मिले चारों नाबालिक लड़कों में से 2 नाबालिक बिहार के अररिया से हैं। अन्य 2 नाबालिक, असम के नवगाँव जिला अंतर्गत सामोगुड़ी से हैं।


Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

Chandauli news: 4 बच्चों को किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

बालश्रम का है पूरा मामला

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में मामला बालश्रम का पाया गया। सभी 4 नाबालिक लड़कों और गिरफ्तार 02 ट्रेफिकरों को आरपीएफ थाने लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में पता चला कि ट्रेफिकर लाल मोहम्मद और अरुण, नाबालिग बच्चों को पैसों का लाकच देकर उन्हें बालश्रम के लिए ले जा रहें थें। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किये गए 4 नाबालिग बच्चों को डीडीयू रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सही सलामत सुपुर्द किया गया। अभियुक्त बाल तस्कर लाल मोहम्मद तथा अरुण को शिकायत पत्र के साथ कोतवाली थाना मुगलसराय को सौंपा गया। जहां दोनों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जा रही है।


उक्त अभियान में  उ0नि0 अर्चना कुमारी मीना, सहायक उप निरीक्षक गौतम कुमार सिंह, आरक्षी भूपेंद्र कुमार यादव, चाइल्ड लाइन डीडीयू के सुजीत कुमार, श्रीमती सब्बू यादव, बचपन बचाओ आंदोलन की श्रीमती चंदा गुप्ता/सहायक परियोजना अधिकारी और AHTU टीम चंदौली की टीम शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)