Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

Update Chandauli News
By -
0

UPDATE CHANDAULI NEWS: जीआरपी ने डीडीयू स्टेशन से कोबरा और अजगर सांप बरामद किया है। तस्करी का अंदेशा जताया गया है।

Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर

भारतीय रेल के जरिये अब सांपों की भी तस्करी को अंजाम दिया जा रहा रहा है। ताजा मामला एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन से है, जहां स्टेशन प्लेटफार्म में से डीडीयू जीआरपी के जवानों ने जहरीला कोबरा सांप और अजगर बरामद किया है। मामले में तस्करी का अंदेशा जताया गया है। जीआरपी ने बरामद सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: आरपीएफ ने 4 बच्चों को किया रेस्क्यू।

Chandauli news: इनामियां गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश।



Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

दो कोबरा और दो अजगर बरामद

दरसअल, महाकुंभ के मद्देनजर उच्चाधिकारियों द्वारा दिये दिए निर्देशों के अनुपालन में डीडीयू जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 पर एक लावारिस बैग देखा।


Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

संदेह होने पर जैसे ही जवानों ने बैग को खोला तो उनके होश उड़ गए। बैग में दो जहरीले कोबरा सांप और दो अजगर मिले। जवानों ने किसी तरह सांपों को रेस्क्यू किया और अपने साथ लेकर थाने पहुंचें।


Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

Chandauli news: डीडीयू स्टेशन में निकला कोबरा और अजगर, देखें खबर।

वन विभाग को दिया सूचना

सांप मिलने की जानकारी, जीआरपी द्वारा वन विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांपों को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद उक्त सांपों को जंगल मे छोड़ दिया गया। मामले में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने तस्करी का अंदेशा जताया है। उन्होंने बताया कि शायद सुरक्षा व्यवस्था को देख तस्कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)