UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के धानापुर स्थित उचित दर दुकान को अपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने सील कर दिया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उक्त कार्रवाई की गई।
जनपद चंदौली अंतर्गत विकासखंड धानापुर के ग्राम सभा आवही में क्षेत्र निवासी राम अवतार का उचित दर की दुकान स्थित है। बताया जा रहा है कि उक्त दुकान में वितरण में लगातार अनियमितता पाई जा रही थी। जिसका शिकायत बिगत चार माह से मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया जा रहा था। प्राप्त शिकायतों के क्रम में 16 दिसंबर को अपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह द्वारा आपूर्ति सहायक नितिन कुशवाहा के साथ निरीक्षण किया गया था।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सैम हॉस्पिटल में नि:शुल्क मेगा आयुष्मान कैंप।
चंदौली। किन्नरों के घर मे बम धमाका ?
उचित दर दुकान को किया सील
निरीक्षण के दौरान वितरण के समय उचित दर दुकान बंद पाई गई। मौके पर विक्रेता से संपर्क किया गया तो उचित दर विक्रेता राम अवतार से संपर्क नहीं हो पाया। उनके पुत्र श्रवण कुमार ने दूरभाष पर बताया कि वह विगत एक सप्ताह से अपनी बुआ के इलाज कराने हेतु परेशान है। लेकिन विक्रेता द्वारा कोई भी लिखित प्रार्थना पत्र छुट्टी हेतु कार्यालय में नहीं दिया गया था। इसके उपरांत उचित दर दुकान को सील किया गया।
दूसरे निरीक्षण में मिली धांधली
उसके उपरांत एसडीएम के निर्देश के क्रम में 18 दिसंबर को नायब तहसीलदार के साथ दोबारा कोटेदार के पुत्र श्रवण कुमार की उपस्थिति में सील खोलकर दुकान को चेक किया गया। इस दौरान उचित दर दुकान में 40 कुंतल गेहूं एवं 60 कुंतल चावल कम पाया गया। उक्त के उपरांत ग्राम सभा में कार्डधारकों के बयान लिए गए। जिसमें कार्ड धारक ने बताया कि विक्रेता एक माह रासन देते हैं तथा दो माह नहीं देते हैं और मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं।
उक्त के उपरांत डीएम से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत धीना थाने में 100 कुंतल के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने एवं अनुबंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन करने के क्रम में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है।






