UPDATE CHANDAULI NEWS: पानी से होते हुए बच्चे स्कूल जा रहे। दो महीने से जलजमाव। परेशानी में ग्रामीण, पर सुनने वाला कोई भी नही।
एक तरफ जहां बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं दूसरी ओर बाढ़ और जलजमाव के कारण लोग परेशान है। जिले में बाढ़ से कई गांव प्रभावित है, तो वहीं शहरी इलाकों में भी जल जमाव से लोग परेशान है। मामला पीडीडीयू नगर अंतर्गत अमोघपुर गांव का है जहां जल जमाव के कारण लोग बेहद परेशान है। आरोप है कि करीब दो माह से जल जमाव है और सुनने वाला कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी नही है। आलम ये है कि छोटे-छोटे बच्चे पानी गंदे पानी से होते हुए स्कूल जा रहें। इससे नाराज लोगों ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: मेटीस के साथ मरेंगो एशिया हॉस्पिटल।
Chandauli news: पारिवारिक विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग,।
करीब दो महीने से जलजमाव
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अमोघपुर गांव में लगभग दो महीने से जलजमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या के कारण आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव के कारण आए दिन बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नही
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जलजमाव वाले रास्ते पर ही बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।
प्रदर्शन में राहुल चौहान, अजय कुमार, धनंजय कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण यादव, कुशल चौहान, लालबचन चौहान और शंकर चौहान सहित कई ग्रामीण शामिल थे।