UPDATE CHANDAULI NEWS: संतान सुख की उम्मीद लिए सैम-इंदिरा आईवीएफ़ में दंपत्तियों की भीड़ उमड़ रही। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 40 हजार तक की छूट दिया जा रहा। दीनदयाल नगर के आनंद हॉस्पिटल में मुफ्त में जांच और सलाह मिली।
जनपद चंदौली के डीडीयू नगर स्थित आनंद हॉस्पिटल में शनिवार को सैम-इंदिरा आईवीएफ़ के मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप ने शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दंपत्तियों ने भाग लिया। यह कैंप विशेष रूप से उन दंपत्तियों के लिए आयोजित किया गया था, जो संतान सुख में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: उड़ाये थे 17 लाख, 2 गिरफ्तार।
Chandauli news: होनी थी 2 करोड़ के हेरोइन की डिलीवरी।
डॉ0 अज्मे ज़हरा ने दिया परामर्श
कैंप के दौरान ने आईवीएफ़ स्पेशलिस्ट डाक्टर अज्मे ज़हरा ने दंपत्तियों को फर्टिलिटी ट्रीटमेंट और स्त्री-पुरुष स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर मुफ्त परामर्श दिया। लोगों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा और व्यक्तिगत जांच तथा सलाह प्राप्त की। डॉक्टर ने बताया कि इस तरह के कैंप का उद्देश्य न केवल लोगों को जानकारी देना है, बल्कि उन्हें उचित मार्गदर्शन और समाधान भी उपलब्ध कराना है। सैम के प्रबंधक डा0 एस0जी0 इमाम ने बताया कि दो दर्जन से अधिक दंपत्तियो ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जिन्हें मेगा कैंप में चालीस हजार रूपये तक की छूट दी गई।
चंदौली में आईवीएफ की आवश्यकता
आनंद हॉस्पिटल प्रबंधक डाक्टर लक्ष्मी शंकर यादव ने कैंप को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चंदौली जिले में आईवीएफ की बड़ी आवश्यकता थी। अभी तक यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा जिले में उपलब्ध है। कैंप में आने वाले सभी दंपत्तियों को सुविधाजनक वातावरण में जांच और परामर्श उपलब्ध कराया गया। कैंप में आए दंपत्तियों ने भी इस पहल की सराहना की।
आईवीएफ़ एक्सपर्ट्स ने दंपत्तियों को आश्वस्त किया कि समुचित देखभाल और समय पर उपचार से संतान सुख में सहायता मिल सकती है। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और मेगा कैंप आयोजित करने की भी योजना बनाई है, जिससे जिले में हर घर किलकारी का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, नंदू सभासद, खुशी की उड़ान संगठन की संस्थापिका सारिका दुबे, सचिव रितिक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता, मोहम्मद इंसाफ, पंकज शर्मा, पंकज शर्मा, रिया शर्मा, निधि खरवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।