UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने लाखों की अफीम बरामद किया है। एक अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है। अफीम की डिलीवरी वाराणसी होनी थी।
उत्तरप्रदेश की चंदौली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अफीम के साथ एक अभियुक्त को अरेस्ट किया है। बताया गया है कि उक्त अफीम की खेप, वाराणसी में सप्लाई होनी थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद अफीम की कीमत 7 लाख रुपये बताया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सैम-इंदिरा आईवीएफ़ मेगा कैंप।
Chandauli news: उड़ाये थे 17 लाख, 2 गिरफ्तार।
अफीम के साथ एक गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिले की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा। अभियान के क्रम में जिले की सदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति, जो कि अफीम सप्लायर है, मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस लेन पर किसी साधन का इंतजार कर रहा है। साथ ही ये भी बताया कि उक्त सप्लायर द्वारा चंदौली और वाराणसी में अफीम की सप्लाई की जाती है।
भारी मात्रा में अफीम बरामद
मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल एक्टिव हुई और मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को नील रंग की बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग में से प्लास्टिक की थैली में आटे जैसा गुथा हुआ कथ्थई रंग का पदार्थ बरामद हुआ। पैकेट को खोलकर सूंघा गया तो अफीम जैसा गंध मिला। पकड़े गए व्यक्ति से पूछा गया तो उसने बताया कि बैग में अफीम है।
पुलिस ने किया खुलासा
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी का खुलासा करते हुए सीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रौशन कुमार दांगी है, जो झारखंड का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से 2.300 किलो अफीम बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है।
वाराणसी में अफीम की सप्लाई
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति उसे अफीम लाकर देता है। वह अफीम की खेप को वाराणस, कैंट स्टेशन के पास एक व्यक्ति को सप्लाई कर देता। बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर अफीम देने वाला व्यक्ति उसका और बैग का फ़ोटो इंस्टाग्राम के माध्यम से वाराणसी वाले व्यक्ति को भेज देता है। इस पहचान व लोकेशन के आधार पर अज्ञात व्यक्ति माल को ले जाता है। अभियुक्त के अनुसार इसके पूर्व भी वह दो बार यह काम कर चुका है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।