UPDATE CHANDAULI NEWS: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को देखते हुए रुट डायवर्जन किया गया है। 21 अगस्त से 24 अगस्त तक डायवर्जन लागू रहेगी।
यूपी के जनपद चंदौली में बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा रुट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है। ताकि रामगढ मठ पर आयोजित मेला में शान्ति व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनी रहे। रूट डायवर्जन 21अगस्त शाम 8 बजे लागू होगा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: साढ़े 13 लाख कीमती चांदी बरामद।
Chandauli news: फावड़े से किया था पत्नी की हत्या।
बाबा कीनाराम जन्मोत्सव, रुट डायवर्जन प्लान
1. चहनियां चौराहा की तरफ से और धानापुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो सराय रसुल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में (खड़े/पार्क) होंगे। नवोदय विद्यालय से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी प्रकार का वाहन (ट्रैक्टर, बस, चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन) नहीं जायेंगे। सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नवोदय विद्यालय बैराठ में होगी। सड़क संकरी होने के कारण सराय रसूल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ तक जाने वाली सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होंगे।
2. चहनिया चौराहा की तरफ से और सैदपुर की तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया, जो गुरेरा एवं पलिया की तरफ से बाबा कीनाराम मठ को जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन टैम्पू स्टैण्ड तिराहा/यूनियन बैंक रामगढ़ तक ही जा पायेंगे। टैम्पू स्टैण्ड तिराहा/यूनियन बैंक के आस-पास बनी प्राइवेट पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करेंगे। तथा टैम्पू स्टैण्ड तिराहा/यूनियन बैंक से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी भी दशा में नहीं जा पायेंगे।
3. पलिया के तरफ से आने वाले ट्रैक्टर लोकनाथ महाविद्यालय, (आईटीआई कालेज के पास) खड़े/पार्क करेंगे।
4. लक्ष्मणगढ से रंइया चौराहा होकर बाबा कीनाराम मठ की तरफ जाने वाली सड़क को इमरजेन्सी/कन्टीजेन्सी रूट बनाया गया है। इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।
प्रशासन द्वारा अनुरोध करते हुए बताया गया है की बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालु, अपने बड़े वाहनों को सराय रसूल तिराहे से ले जाकर नवोदय विद्यालय बैराठ में खड़ा/पार्क करें।