UPDATE CHANDAULI NEWS: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बथावर गांव में हुए क्रीमकला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया। बताया गया है कि पत्नी के अवैध संबंध की शक में पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: नि:संतान दंपत्तियों को खास तोहफा।
Chandauli news: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में किया ध्वजारोहण।
क्रीमकला हत्याकांड, जाने क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह डायल 112 को सूचना मिली कि सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत बथावर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचें। महिला की शिनाख्त 31 वर्षीय क्रीमकला के रूप में हुई। महिला के सिर पर फावड़े से प्रहार किया गया था। पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की पति भगवान दास, जो कि हिस्ट्रीशीटर होने के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है- ने ही घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी का हत्या किया है। पुलिस ने मौके पर आवश्यक पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। उधर आरोपी पति फरार हो गया।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगाई टीम
आरोपी पति भगवान दास को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस के तीन टीमों को लगाया गया। इसी बीच टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भगवान दास यादव को अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत कुछमन रेलवे हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया।
अवैध संबंध के शक में हत्या
उक्त गिरफ्तारी के बावत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त ने बताया कि उसे संदेह था कि मृतका पत्नी क्रीमकला का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध था। जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की फावड़े से सिर में मारकर हत्या कर दी। सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।