UPDATE CHANDAULI NEWS: परिवहन विभाग ने कार्यवाही करते हुए 4 अनफिट स्कूल बसों का चालान कर दिया। 15 जुलाई तक अभियान चलाई जाएगी।
यूपी के जनपद चंदौली में परिवहन विभाग की सख्ती देखने को मिली। परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में 4 स्कूल वाहन अनफिट पाया गया। एआरटीओ ने कार्यवाही करते हुए चारों स्कूल बसों का चालान कर दिया। उधर परिवहन विभाग की कार्यवाही से स्कूल संचालकों में हड़कंप की स्थिति है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: दीन के साथ दुनिया के इल्म पर भी ज़ोर।
Chandauli news: अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार।
चार स्कूल बसों का चालान
एआरटीओ डॉ0 सर्वेश गौतम ने बताया कि मंगलवार को स्कूलों के बसों की जांच की गई। जिसमें 4 स्कूल बसों का चालान किया गया। विद्यालय बसों में 25 बिंदुओं पर जांच किया गया जिसमें फायर extinguisher, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों का सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, एस0एल0डी, कैमरा, ड्राइवर ड्रेस, अटेंडें ड्रेस, बस पर प्रबंधक व प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर इत्यादि की गहन चेकिंग की गई। साथ ही बसों के प्रपत्रों की जांच कर चालान किया गया।
सभी स्कूल बसों की होगी जांच
परिवहन विभाग के समस्त कर्मियों की ड्यूटी, प्रत्येक स्कूल में लगाई गई है। सभी, स्कूल की बसों की जांच करेंगे। साथ ही ड्राइवर के लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन का स्थिति की डाटा प्रस्तुत करेंगे। सभी स्कूल के वाहनों का एक डाटा बेस बनाया जाएगा। जिसमें सभी प्रबंधकों तथा प्रिंसिपल का नाम मोबाइल नंबर, वाहन नंबर, ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, डी एल नंबर, इत्यादि का विवरण रहेगा।
15 जुलाई तक चलेगा अभियान
परिवहन विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक यह अभियान चलेगा। साथ ही इस माह, जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक कराकर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा दिया जायेगा।