UPDATE CHANDAULI NEWS: आगामी सावन माह को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां चौकस है। रेलवे ने कांवड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा बढ़ा दिया है। आरपीएफ के जवान यात्रियों को जागरूक करने में लगे है।
पवित्र सावन माह को देखते हुए जहां जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाया है, तो वहीं रेलवे भी कांवड़ियों की सुविधा और खास कर सुरक्षा को लेकर कमर कस चुकी है। रेलवे की ओर से डीडीयू आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने के साथ संदिग्धों पर नज़र रखा जा रहा है। साथ ही लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli News:पुलिस की तत्परता से बचा युवकों की जान।
Chandauli news: एक महिला समेत 8 शराब तस्कर गिरफ्तार।
बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना
पवित्र सावन माह की शुरुआत से पहले ही बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हो रहा। डीडीयू जंक्शन बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है। कांवरिए डीडीयू जंक्शन से सुल्तानगंज जाएंगे। वहां से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैजनाथ धाम पहुंचेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान
रेल प्रशासन ने कांवरियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आपको बता दें की पूर्वांचल सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में कांवरिए, डीडीयू जंक्शन होकर बैजनाथ धाम जाते हैं। ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए आरपीएफ कांवड़ियों को सुव्यवस्थित तरीके से भेजने में जुटी है।
आरपीएफ कमांडेंट की अपील
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने यात्रियों और कांवड़ियों से एक-दूसरे का सहयोग कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। कांवड़िए अपनी मनोकामना लेकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। डीडीयू स्टेशन पर स्थिति सामान्य है।