UPDATE CHANDAULI NEWS: आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों में एक महिला भी शामिल है।
यूपी के जनपद चंदौली के रास्ते शराब तस्करी और सैकड़ों से भी ज्यादा गिरफ्तारियां। बावजूद इसके शराब तस्करी की वारदातों में कमी देखने को नहीं मिल रही। ताजा मामले की बात करें तो आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की जॉइंट टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए एक महिला समेत कुल 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: घर बैठे प्राप्त करें महादेव का आशीर्वाद।
Chandauli news: RPF के सीनियर कमांडेंट की चेतावनी।
एक महिला समेत 3 गिरफ्तार
दरसअल एसपी आदित्य लांग्हे तथा आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज के निर्देश के बाद अलीनगर पुलिस और आरपीएफ के जवानों द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में जॉइंट टीम को मुखबिर से शराब तस्करी से संबंधित इनपुट मिली। सूचना पर टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और कार्यवाही करते हुए लोको कालोनी स्थित ओवर ब्रिज के पास से एक महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता व अभियुक्तों का नाम कांति देवी, अनिल कुमार और पिंकू कुमार है, जो बिहार के रहने वाले है। अभियुक्तों के कब्जे से 19.05 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद किया गया है। बताया, अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
शराब के साथ 5 गिरफ्तार
आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए देशी व अंग्रेजी शराब के साथ 5 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। जॉइंट टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर फिर से एक्शन लिया और चेंकिंग के दौरान मानस नगर पोखरा के पास से 5 शराब तस्करो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरुण कुमार, रवि कुमार, कृष्णदेव कुमार, अमित कुमार और प्रशांत कुमार है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बिहार राज्य के निवासी है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 47.95 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद किया गया है, तथा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।