UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में आज सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। वहीं सपा नेताओं की हाउस अरेस्ट होने की सूचना है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में आज सीएम योगी का संभावित दौरा है। दोपहर को करीब डेढ़ बजे सीएम का हेलीकॉप्टर, जगदीशसराय में बन रहे हेलीपैड पर लैंड करेगा। मिली जानकारी के अनुसार सीएम सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। जहां वे अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर आवश्यक जानकारी लेने सहित संबंधितों को दिशा निर्देश देंगे। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा सीएम के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वहीं सीएम की सुरक्षा व कार्यक्रम में कोई भी खलल न हो, इसके लिए सपा नेता बाबूलाल यादव को हाउस अरेस्ट किया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: नौजवानों की बेरोजगारी होगी खत्म।
Chandauli news: बैग में गांजा, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप।
सीएम योगी का चंदौली दौरा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जनपद चंदौली में रहेंगे। करीब दो घंटे चंदौली में रहने के बाद सीएम करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए हेलीपैड बनाने सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इससे पहले डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। डीएम और एसपी ने जगदीशसराय गांव स्थित एक विद्यालय परिसर में बनाए जा रहे हेलिपैड का निरीक्षण भी किया।
अधिकारियों ने की बैठक
सीएम के चंदौली आगमन के मद्देनजर डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने संबंधितों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि सीएम के चंदौली दौरे के दौरान कोई लापरवाही या चूक न हो।डीएम और एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, रूट डायवर्जन आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया है।
पौधरोपण के साथ समीक्षा बैठक करेंगे सीएम
डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम, कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी और प्रस्तुतियां तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सपा नेताओं के हाउस अरेस्ट की सूचना
सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित चंदौली दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम कोई खलल न हो, इसलिए कई सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव को उनके मुगलसराय स्थित आवास (मानस नगर) पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।