UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। एक कि गिरफ्तारी हुई है। बरामद गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही।
चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: एक साथ 12 चोरियों का खुलासा।
Chandauli News: ड्यूटी से लौट रहे वनकर्मी की मौत।
मादक पदार्थों की तस्करी पर एसपी का निर्देश
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे ने मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले की पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में गस्त के दौरान मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से अवैध गांजे से संबंधित इनपुट मिली। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम मानसरोवर पोखरे के पास पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु का चेकिंग शुरू किया।
10 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस टीम को चेकिंग करता देख बैग लिए खड़ा एक व्यक्ति अचानक भागने लगा। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया तथा व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली। तलाशी में बैग के अंदर दो झोले में मौजूद गांजा के कुल 3 बंडल मिले। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया और थाने लाकर पूछताछ की।
पुलिस ने दी जानकारी
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रवि कुमार है, जो बिहार राज्य का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से कुल 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है जिसका कीमत लगभग 2 लाख 50 हज़ार रुपये है। बताया, अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।