UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय पुलिस ने क्षेत्र में हुई 12 चोरियों का खुलासा किया है। 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ 11 लाख की समान बरामद किया गया है। उक्त खुलासे से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
उत्तरप्रदेश की चंदौली पुलिस ने एक या दो नही, बल्कि एक साथ कुल 12 चोरियों का खुलासा किया है। जिले के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदातों में लिप्त कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी तादात में चोरी का सामान हुई। चोरी की सामानों में ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद सामानों की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताया जा रहा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli News: ड्यूटी से लौट रहे वनकर्मी की मौत।
चंदौली। 7 महिला समेत 18 तस्कर गिरफ्तार।
चोरी की वारदातों ने उड़ाई पुलिस की नींद
दरसअल, बीते महीनों में चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरों द्वारा एक-के-बाद-एक कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया गया। पुलिस, उक्त चोरियों की खुलासा करने में काफी समय ले रही थी। जिससे पुलिस की किरकिरी होने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्कालीन सीओ पीडीडीयू नगर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया और कृष्ण मुरारी शर्मा को सीओ पीडीडीयू नगर का पदभार देते हुए जल्द से जल्द चोरियों का खुलासा करने का निर्देश दिया।
चोरियों की छानबीन हुआ शुरू
सीओ पीडीडीयू नगर के नेतृत्व में मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामलों की छानबीन शुरू की। मुखबिरों को एक्टिव किया गया। तीसरी आंख, यानी सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित सर्विलांस टीम का मदद लिया जाने लगा। इसी बीच मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पंचायत भवनों सहित अन्य जगहों पर चोरियों को अंजाम देने वाले चोर, कुरहना-वाराणसी रिंग रोड के पास खड़े है। उनके पास चोरी का सामान भी है, जो एक मैजिक गाड़ी में लदी हुई है। सभी, बिहार जाने की फिराक में है।
चोरी की सामान के साथ 4 गिरफ्तार
मुखबीर की सूचना पर मुग़लसराय पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस, मुखबीर के कहे अनुसार कुरहना-वाराणसी रिंग रोड पहुंची और मैजिक वाहन के पास खड़े 4 लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल किया तो पता चला कि मैजिक वाहन का नंबर प्लेट ही नही है। वाहन में सामान रख कर काले रंग की प्लास्टिक से ढका गया था। चेक किया गया तो वाहन से 18 बैटरी, 8 इन्वर्टर, 4 कम्प्यूटर, 1 प्रिन्टर, 4 मानिटर, 1 लैपटाप, 3 कुलर, 3 रेफ्रीजरेटर, 1 कुर्सी, 1 आलमारी लोहे की, 1 साउण्ड सिस्टम, 1 स्टैण्ड पंखा, 1 लोहे का रॉड बरामद हुई। पुलिस ने मैजिक वाहन को कब्जे में लेते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ की।
पुलिस ने किया खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि 12 अलग-अलग चोरियों में संलिप्त कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जबकी 2 अभियुक्त फरार है। अभियुक्तों के नाम कौशिक बिंद, रणजीत बिंद, संजय कुमार और पवन बिंद है। सीओ ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्त कौशिक बिंद पर चंदौली सहित मिर्जापुर में कुल 22 मुकदमे दर्ज है। वहीं रणजीत पर 3, संजय पर 3 तथा पवन पर 6 मुकदमे दर्ज है।
पूछताछ में अगले राज़
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी आपस मे मिलकर, पिछले काफी दिनों से जनपद चंदौली में चोरियों को अंजाम दे रहें थे। जिसमे अलग-अलग स्थानों से बने पंचायत भवन, अस्पताल, सरकारी संस्थान, मकान आदि शामिल है। अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले इन्टवर्टर, बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी व अन्य सामानों को चुराकर मैजिक में लादते। बाद में सामानों को बेच कर पैसों को आपस मे बांट लेते।
पहले रेकी, फिर चोरी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे सुबह के समय अलग-अलग क्षेत्रों में घुमफिर कर पंचायत भवन आदि की रेकी करते और फिर रात में चोरी को अंजाम देते थे। पिछले कुछ दिनों मे किये गये चोरी का माल छुपाकर रखे थे। आज उसी माल को बेचने के लिए बिहार जा रहे थे की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।