UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में ड्यूटी से लौट रहे एक वनकर्मी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।
उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के चकररघट्टा क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एक वनकर्मी की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं, वनकर्मी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
चंदौली। बड़ी कार्रवाई: 18 तस्कर गिरफ्तार।
Chandauli news: कांवड़ यात्रियों के लिए रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा।
ड्यूटी से लौट रहे थे घर, डूबने से वनकर्मी की मौत
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गहिला गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ यादव, काशी वन्य जीव प्रभाग के नौगढ़ रेंज में माली के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें थे। सोमवार को करीब साढ़े चार बजे वह ड्यूटी खत्म कर घर जाने के लिए निकलें।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकररघट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनरवा बंधा के पास किन्ही कारणों से उनका पैर फिसल गया और वह बांध के गहरे पानी मे गिर गए।
बचाने का प्रयास रहा विफल
आस-पास मौजूद लोग, दूधनाथ को बचाने के लिए पानी मे कूदे और कड़ी मसक्कत के बाद दूधनाथ को पानी से बाहर निकाला। पर तबतक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में मौके पर मुआयना करने सहित आवश्यक पूछताछ किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि पानी मे डूबने से वनकर्मी की मौत हुई है। पीएम सहित आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।