UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने एक इनामिया अपराधी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस कस्टडी में फोटो खिंचवाते वक़्त स्टाइल से पोज़ दिया। अभियुक्त, चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहा था।
उत्तरप्रदेश की चंदौली पुलिस को अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक 25 हज़ार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त, चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहा था। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पानी अल्लाह की नेमत- मौलाना।
Chandauli news: अज़ादारों ने मांगी दुआएं।
25 हज़ार का इनामिया गिरफ़्तार
दरसअल, चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध की रोकथाम सहित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। एसपी के निर्देशानुसार जिले की पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पटनवा तिराहा के पास से एक 25 हज़ार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के मुकदमें में था वांछित
गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शमसुदीन उर्फ रॉकी है, जो मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त चोरी के मुकदमें में था वांछित चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दिया जा रहा था। इस बार अभियुक्त, पुलिस के हाथ लग गया। बताया, अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
स्टाइल से दिया पोज़
उक्त घटना के बाबत चंदौली पुलिस द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया। जारी प्रेस नोट में उपलब्ध कराए गए फ़ोटो पर गौर करे तो गिरफ्तार इनामिया अभियुक्त काफी स्टाइलिश दिखा। उसने फ़ोटो किल्क के दौरान स्टाइल से पोज़ दिया। ऐसा लग रहा था मानो गिरफ़्तारी का उसे कोई डर या फिक्र न हो। बहरहाल, चंदौली पुलिस के लिए उक्त गिरफ़्तारी एक बड़ी उपलब्धि है।