UPDATE CHANDAULI NEWS: डॉ0 बबुआ की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। SAM HOSPITAL में आयोजित इस हेल्थ कैंप में निःशुल्क जांच सहित दवा भी वितरित किया जाएगा।
यूपी के जनपद चंदौली स्थित जाने-माने SAM HOSPITAL में 28 मई को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए लिवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ0 एस0 जी0 इमाम ने बताया कि स्वर्गीय डॉ0 बबुआ की पुण्यतिथि के अवसर पर उक्त मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। इस हेल्थ कैंप में बच्चों-महिलाओं से लेकर उम्र दराज़ लोगों की निःशुल्क जांच होगी। साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 44 किलो आइसक्रीम किया गया नष्ट।
Chandauli news: घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कालाबाज़ारी।
फ्री ब्लड जांच की सुविधा
उन्होंने बताया कि महिलाएं, पुरुष व बच्चों के लिए ब्लड की जांच भी बिल्कुल फ्री रखा गया है। कैंप पर वेंटिलेटर, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, अल्ट्रासाउंड, आई0सी0यू0, एन0आई0सी0यू0, स्त्री एवं प्रसूति रोग जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, ब्लड जांच व आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इछुक लोग कैंप में अपना इलाज करवाने के लिए पहले से ही 6392410456 नंबर पर सम्पर्क कर सकतें है।
निःशुल्क मेगा कैंप में विशेष
- बच्चों के समस्त प्रकार के रोगों का परीक्षण।
- शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों से सम्बंधित रोग, मानसिक रोग, गठिया, साईंटिका, जोड़ो के दर्द, नींद न आना, बुखार का होना मिर्गीं, थॉयराइड , झटके आना आदि समस्त रोगों का परीक्षण।
- स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की जॉच, सफेद पानी का आना, मासिक धर्मं के समय पेट में दर्द का होना, गर्भाशय मे सुजन, बार-बार गर्भपात होना, गर्भ का न ठहरना, गर्भाशय में गांठ आदि का परीक्षण।
- सभी प्रकार की सर्जरी जैसे हार्निया, पित्त केथैली की पथरी, स्तन की गॉठ, स्लीपडिस्क आदि की सर्जरी ओपन एवं दूरबीन विधि से सफल परीक्षण।