Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

Update Chandauli News
By -
0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसे राजनीतिक ड्रामाबाज़ी कहा है।

Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

दून एक्सप्रेस और राजनीतिक ड्रामेबाजी

यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत मझवार स्टेशन में बीते 28 जनवरी को दून एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। स्टेशन पहुंचें सपा सांसद, भाजपा के दो राज्यसभा सांसदों तथा सपा विधायक द्वारा दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद, ट्रेन के ठहराव का श्रेय लेने को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच सोशल मीडिया में जंग छिड़ा हुआ है। एक प्रेस नोट जारी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इसे राजनीतिक ड्रामेबाजी बताया। उन्होंने बताया कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए तीन सांसद और विधायक की उपस्थिति ने अवसर को हास्यास्पद बना दिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: 18 लाख की हेरोइन बरामद।

Chandauli news: डीपी एक्ट में 2 को सजा।



Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

कांग्रेस को दिया श्रेय

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि चंदौली मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन पर दून एक्सप्रेस का ठहराव, तत्कालीक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल अलीम के कहने मात्र से पंडित कमलापति त्रिपाठी ने करा दिया था। आज उसी ट्रेन का पुनः ठहराव होने पर तीन सांसद और विधायक श्रेय ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि सियालदाह एक्सप्रेस का ठहराव तो पं.कमलापति त्रिपाठी ने 1976 में ही कराया था। बाद में 1980 में तो दून एक्सप्रेस को नरवन क्षेत्र के दर्जनों गांवों की‌ मांग पर लगातार तीसरे स्टेशन कर्मनाशा पर रोकने का आदेश भी किया था। बाद की सरकारों में ये ठहराव खत्म कर दिये गये थे।


Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

सांसदों पर कसा तंज

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस ने मुगलसराय रेलवे जंक्शन की बिल्डिंग बनवाया, वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन बनवाया। इसके बावजूद इतना झण्डा नहीं दिखाया होगा जितना झण्डा, जिले के सांसद गणों एवं नेताओं ने चंदौली मझवार स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस के मात्र दो मिनट के ठहराव का श्रेय लेने के लिए दिखाया।


Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

Chandauli news: दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना राजनीतिक ड्रामाबाज़ी- कांग्रेस।

राज्यसभा सांसद का सपा पर तंज

दून एक्सप्रेस की ठहराव के बाबत राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने सामाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं पर तंज कसा। साधना सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि "यह बेहद दुखद है कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता, जिनका इस कार्य में कोई योगदान नहीं है, केवल इस कार्यक्रम में आमंत्रित होने के आधार पर इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। जनता उनकी इस राजनीति को समझती है और ऐसे झूठे दावों का विरोध करती है। चंदौली की जनता यह भली-भांति जानती है कि यह विकास कार्य केवल केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण संभव हुआ है। हम इन राजनीतिक प्रपंचों का पुरजोर विरोध करते हैं और सत्य को जनता के सामने लाने का प्रयास करते रहेंगे। 


बहरहाल, दून एक्सप्रेस का मझवार स्टेशन पर ठहराव को लेकर सोशल मीडिया वार अभी भी जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)