UPDATE CHANDAULI NEWS: महाकुंभ से ड्यूटी कर लौट रहे 2 पुलिस कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
2 पुलिस कर्मियों की मौत
यूपी के जनपद चंदौली में सोमवार की अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया था। दोनों पुलिसकर्मी, महाकुंभ से ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहें थें जब ये हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: नाजायज प्यार का खौफनाक अंत।
Chandauli news: इनामियां गैंगस्टर गिरफ्तार।
खड़े ट्रेलर में टकराई बाइक
जानकारी के अनुसार होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडे, सोमवार की भोर करीब 5:30 बजे महाकुंभ की ड्यूटी खत्म कर डीडीयू स्टेशन से बाइक सवार होकर घर जाने के लिए निकलें।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर चौकी के सामने सिक्स लेन पर अज्ञात कारणों से उनकी बाइक, एक खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा होमगार्ड, गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को ही वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल एक शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया है। इस बाबत मुग़लसराय प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हुई है। उनकी बाइक सड़क पर खड़ी एक खराब पड़ी गाड़ी से टकराई थी। शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दोनों होमगार्ड वाराणसी के जल्हूपुर के निवासी बताए जा रहें हैं।