UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू RPF और GRP ने डीडीयू जंक्शन से करीब 36 लाख कैश रिकवर किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।
जनपद चंदौली स्थित एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन से एक बार फिर से बड़ी तादात में कैश रिकवरी का मामला प्रकाश में आया है। डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन से करीब 36 लाख कैश बरामद किया। बरामद रुपयों से संबंधित दस्तावेज न दिखा पाने के कारण एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। फिलहाल आयकर विभाग, व्यक्ति से पूछताछ करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: एसपी ने 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित।
Chandauli news: 7 लाख की अफीम के साथ एक अरेस्ट।
डीडीयू जंक्शन से 36 लाख कैश बरामद
दरसअल, उच्चाधिकारियों द्वारा रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत की नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा डीडीयू स्टेशन पर गस्त करने के साथ-साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जवानों ने स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति को तेज कदमों से जाते हुए देखा। व्यक्ति के पास एक पिट्ठू बैग समेत अन्य सामान भी था।
संदेह होने पर संयुक्त टीम के जवानों ने उक्त व्यक्ति को रोका और उससे पूछताछ की। जवानों ने व्यक्ति के पास मौजूद पिट्ठ बैग के बारे में पूछा। व्यक्ति ने बताया कि पिट्ठू बैग में दैनिक प्रयोग का सामान है। व्यक्ति की बातों पर जवानों को संदेह हुआ और जवानों ने पिट्ठू बैग की तलाशी ली। बैग, रुपयों से भरा मिला। काउंट करन पर पता चला कि बैग में कुल 35 लाख 60 हज़ार रुपये है। जवानों ने व्यक्ति को रुपयों से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, पर व्यक्ति, कोई भी दस्तावेज पेश नही कर पाया। जिसके बाद व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और डीडीयू पोस्ट लाकर पूछताछ की गई।
वाराणसी से बंगाल ले जा रहा था पैसा
पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम आशीष दुआ है और वह मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। व्यक्ति ने बताया कि उक्त रुपयों को वह वाराणसी से बंगाल लेकर जा रहा था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
रिकवरी के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बंगाल निवासी आशीष दुआ के पास से 35 लाख 60 हज़ार रुपये रिकवर किया गया है। क्यों कि व्यक्ति के पास रुपयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज नही था, इसलिए मामले की जानकारी आयकर विभाग वाराणसी को दिया गया। सूचना पर आयकर विभाग के अधिकारी डीडीयू पोस्ट पहुंचे। बरामद रुपयों तथा व्यक्ति आशीष दुआ को आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया।