UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू RPF/GRP ने डीडीयू स्टेशन से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भारतीय रेल के जरिये चांदी की तस्करी, इस वक़्त सुर्खियों में है। बीते एक महीने में डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चांदी तस्करी के करीब तीन मामलों का खुलासा किया गया है।एक बार फिर से संयुक्त टीम ने डीडीयू स्टेशन से भारी मात्रा में चांदी का आभूषण बरामद किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गयी है। वहीं बरामद चांदी की कीमत करीब साढ़े 13 लाख रुपये बताई गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: फावड़े से किया था पत्नी की हत्या।
Chandauli news: नि:संतान दंपत्तियों को मिलेगा मातृत्व सुख।
डीडीयू स्टेशन से चांदी बरामद
दरसअल, उच्चाधिकारियों द्वारा रेलवे में अपराध नियंत्रण के लिए खास दिशा निर्देश दिया गया है। अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा स्टेशन पर गस्त करने के साथ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था। गस्त के दौरान जवानों ने डीडीयू स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से एक संदिग्ध व्यक्ति को जाते हुए देखा, जिसके पास एक वजनी पिट्ठू बैग था। उक्त व्यक्ति की गतिविधि देख जवानों को संदेह हुआ। जवानों ने व्यक्ति को रोका और पिट्ठू बैग में मौजूद सामान के बारे में पूछा। पर उक्त व्यक्ति, इधर-उधर की बात करने लगा। संदेह गहरा होने पर जवानों ने पिट्ठू बैग की तलाशी ली। जवानों ने देखा कि पूरा बैग सफेद धातु की आभूषणों से भरा हुआ है।
नही दिखा पाया कोई भी दस्तावेज
आरपीएफ और जीआरपी द्वारा उक्त व्यक्ति को डीडीयू पोस्ट लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति का नाम सुमित बर्मन है, जो कि झारखंड का रहने वाला है। आरपीएफ के मुताबिक पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह आभूषणों को वाराणसी से लेकर लोहरदगा, झारखंड जा रहा था। लेकिन उसके पास बरामद आभूषणों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नही है।
आरपीएफ ने दी जानकारी
उक्त बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि व्यक्ति के पास से 4 बड़े और 2 छोटे पैकेटों में सफेद धातु का पायल, कमरबंद पाया गया है। उपरोक्त बरामद आभूषणों के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया। आयकर विभाग की मूल्यांकन में सभी सफेद धातु के आभूषण चांदी का पाया गया। जिसकी कीमत करीब 13 लाख 58 हज़ार 562 रुपये बताया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति सुमित बर्मन और उसके कब्जे से बरामद चांदी के आभूषणों को अग्रिम कारवाई के लिए आयकर विभाग, वाराणसी को सुपुर्द किया गया। बताया, आगे की विधिक कार्यवाही, आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जाएगी।