UPDATE CHANDAULI NEWS: डीसीएम ट्रक से नारियल के नीचे रखकर गांजा तस्करी किया जा रहा था। पुलिस ने 3 तस्करों को अरेस्ट किया है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में अनोखे तरीके से गांजा तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक में से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद किया है। अनोखी बात ये है कि डीसीएम में नारियल लदा हुआ था और उसी नारियल के नीचे गांजे की खेप को रखा गया था। मौके से पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं बरामद गांजे की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: महिलाओं की अगुवाई में शराब तस्करी।
Chandauli news: ऐतिहासिक पचासे के 200 वर्ष पूरे,।
नारियल के नीचे गांजा, 3 गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। निर्देश के क्रम ने चंदौली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। चेकिंग के दौरान सदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा लदी एक डीसीएम वाहन वाराणसी की तरफ से आ रही है, जो बिहार राज्य में जाने वाली है।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और टीम ने मझवार स्टेशन के पास ट्रकों की चेकिंग शुरू किया। पुलिस के अनुसार चेकिंग होता देख डीसीएम चालक ने पहले ही गाड़ी रोक दिया और गाड़ी में से 3 लोग उतर कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों तस्करों को दबोच लिया।
नारियल के नीचे से गांजा बरामद
पुलिस द्वारा डीसीएम वाहन की चेकिंग की गई। चेकिंग में कुल 7 बोरी व भूरे कलर पालिथीन से बन्द पैकेटों में कुल 149 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जो नारियल के नीचे दबा हुआ था।
पुलिस ने दी जानकारी
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः आशीष कुमार, राजीव विश्वकर्मा और बसन्त विश्वकर्मा है। सभी वाराणसी निवासी है। पुलिस ने बताया कि कुल 149 किलो नाजायज गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 29 लाख 80 हज़ार रुपये है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ी में नारियल पानी है। जिसके नीचे करीब डेढ कुन्तल गांजा छिपाकर रखा गया था। जिसको वे बिहार ले जा रहे थे। बताया, अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।