UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय पुलिस ने करीब 2 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद किया है। एक को गिरफ्तार किया गया है। मुग़लसराय में हेरोइन की डिलीवरी होनी थी।
यूपी के चंदौली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त हेरोइन की डिलीवरी, मुग़लसराय में होनी थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद हेरोइन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: दो महिला समेत 10 गिरफ्तार।
Chandauli news: नारियल के नीचे मिला 30 लाख का गांजा।
2 करोड़ की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिले की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में मुग़लसराय पुलिस को हेरोइन तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जीटीआर (GTR) ब्रीज के करीब मानसरोवर पोखरे के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली।
तलाशी में बैग में से 2 पैकेटो में मौजूद कुल 1.120 किग्रा अवैध हिरोइन और 1000 रुपए नकद बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति को थाने लाया गया और पूछताछ की गई।
पुलिस ने दी जानकारी
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए सीओ पीडीडीयू नगर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सीताराम भील है, जो चित्तौडगढ़- राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह राजस्थान से एक अंजान व्यक्ति के कहने पर हेरोइन लेकर चंदौली आया था। सीओ ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।