UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू आरपीएफ के इनपुट पर जॉइंट टीम ने 2 महिला समेत 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। लाखों की शराब बरामद की गई है।
जनपद चंदौली के डीडीयू आरपीएफ और अलीनगर पुलिस लगातार शराब तस्करों के मनसूबों को नाकाम करती दिख रही। अभीतक, जॉइंट टीम द्वारा सैकड़ों से अधिक शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जा चुका है। एक बार फिर, जॉइंट टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में 2 महिला तस्कर भी शामिल है। वहीं बरामद शराब की कीमत बिहार राज्य के अनुसार करीब 1 लाख रुपये आंकी गयी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: मिला करीब 30 लाख का गांजा, 3 गिरफ्तार।
Chandauli news: महिलाओं की अगुवाई में शराब तस्करी, 8 गिरफ्तार।
लाखों की शराब के साथ 10 गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस और डीडीयू आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा।
उक्त अभियान के क्रम में डीडीयू आरपीएफ द्वारा पुलिस को शराब तस्करी से संबंधित इनपुट मिली। अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की जॉइंट टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 महिला समेत कुल 10 शराब तस्करों को लोको कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से कुल 78.88 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्ता व अभियुक्तों के नाम क्रमशः विन्ध्याचली देवी, सुनीता कुमारी, अश्वनी कुमार, राम अवतार यादव, विकास कुमार, दीपक कुमार, संटू कुमार, रोशन कुमार, श्रवण कुमार और चन्दन साह है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार राज्य के निवासी है।
आबकारी की निष्क्रियता
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे आस-पास के ठेको से पहले शराब खरीदकर इकट्ठा करते है। बाद में शराब को बिहार राज्य ले जाकर उंचे दामों में बेचते है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। गौर करने वाली बात यह है कि शराब की तस्करी में महिलाओं की भागीदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही। क्या शराब के ठेकों से महिलाएं भी खरीदारी कर रही ? क्या महिलाओं को देख शराब अनुज्ञापि उन्हें एक साथ ज्यादा मात्रा में शराब दे रहें ? ये जांच का विषय है। सूत्रों की माने तो ज्यादातर शराब तस्कर मुग़लसराय स्थित शराब के ठेकों से खरीदारी कर रहें और आबकारी विभाग के पास तस्करों को रोकने का कोई ठोस प्लान मौजूद नही। बहरहाल, इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।